सुखी वैवाहिक जीवन पाने के लिए अपनाए ये 7 दमदार ज्योतिष उपाय

 सुखी वैवाहिक जीवन पाने के लिए अपनाए ये 7 दमदार ज्योतिष उपाय

ज्‍योतिष शास्‍त्र में मनुष्य के जीवन से जुड़ी हर परेशानी का समाधान बताया गया है। इस शास्त्र में विवाह से जुड़ी समस्याओं और विवाह के बाद सुखी दांपत्य जीवन बिताने के लिए भी बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। दरअसल, लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज पति-पत्‍नी को आपस में सामंजस्य बैठाने में बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यही चुनौतियां कभी-कभी पति-पत्‍नी के आगे समस्या बन कर खड़ी हो जाती हैं। ऐसे में समझदारी और सूझ-बूझ के साथ-साथ ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताए गए उपाय और शादी से पहले की गई कुंडली मैचमैकिंग बहुत ही ज़रूरी और लाभदायक हैं।

वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए आपसी तालमेल होना बहुत जरूरी है, मगर कभी-कभी बहुत कोशिश करने के बाद भी पति-पत्‍नी के झगड़े कम नहीं होते हैं। दोनों के बीच का प्यार कम होता जाता है और दूरियां बढ़ती जाती हैं। ऐसे में कुछ ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताए गए उपाय अपनाने से बहुत लाभ मिलता है। 

सुखी दांपत्य जीवन के लिए कुछ अचूक उपाय

1.पीली चूड़ियां पहने

चूड़ी को सुहाग की निशानी बताया गया है और महिलाओं को भी यह गहना सर्वप्रिय है। ऐसा कहा जाता है कि चूड़ी की मीठी खनक से रिश्‍ते की चमक हमेशा बनी रहती है। मगर कई महिलाओं को चूड़ी पहनना अधिक नहीं भाता। ऐसे में दांपत्य जीवन को सुखी बनाए रखने के लिए आप दोनों हाथों में केवल 1-1 पीले रंग की चूड़ी पहन कर रखें। इससे आपके शादीशुदा जीवन में सुख बना रहेगा। 

2. सिंदूर का उपाय

अगर पति-पत्‍नी के बीच लड़ाई हो रही है, तो रात में सोने से पूर्व आपको पति के सिरहाने चुटकी भर सिंदूर रख देना चाहिए। सुबह उठने पर इसी सिंदूर को अपनी मांग में सजा लें। इससे दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा और पति का पत्‍नी की ओर लगाव भी बढ़ेगा। इतना ही नहीं, विवाहित स्त्री किसी दूसरी विवाहित स्त्री को लाल सिंदूर के साथ इत्र दान करती है, तो इससे भी जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बने रहते हैं।

3. पुराने ताले का उपाय

यह काफी पुराना उपाय है पति-पत्नी के बीच अगर विवाद ज्यादा बढ़ रहे हैं तो पुराने खुले ताले को 7 बार घड़ी की उलटी दिशा में घुमा कर किसी ऐसे स्थान में रख दें जहां आपको दोबारा न जाना पड़े यह नजर उतारने का एक पुराना तरीका होता है ऐसा करने से पति पत्नी के बीच की दूरियां कम होने लगती है।    

4. दुर्गा चालीसा का पाठ करें  

विवाहित स्त्री को प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए और दुर्गा जी के 108 नामों का जाप करना चाहिए ऐसा करने से भी दांपत्य जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाती है।   

5. गोमती चक्र से दूर होगी दांपत्य जीवन की कला

अगर पति-पत्नी के मध्य कलेश बढ़ता जा रहा है तो इसका उपाय यही है कि लाल रंग के कपड़े में मुट्ठी भर पीली सरसों के दाने और गोमती चक्र रखें, गोमती चक्र पर पति पत्नी का नाम लिखा होना चाहिए अब इस कपड़े को बांधकर सदैव अपने कमरे में किसी ऐसे स्थान में रखें जहां वह हमेशा नजर आता रहे इससे रिश्ते पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है।  

6.  केले के पौधे का पूजन करें 

दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने रखने के लिए पति पत्नी को नियमित रूप से केले के पौधे का पूजन करना चाहिए आपको बता दें कि इस पौधे में श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है।       

7. बाल और नाखून का उपाय 

शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन महिलाओं को अपने नाखून और पुरुषों को अपने बाल नहीं काटने चाहिए इतना ही नहीं इन दिनों में पुरुषों को शेव  करने से भी बचना चाहिए। अभी आप इस बात का ध्यान रखते हैं तो आपके दांपत्य जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।  इन उपायों के अतिरिक्त एक और विशेष उपाय है जो हर महिला को नियमित अपनाना चाहिए— 

हर महिला को प्रतिदिन अपने घर के आंगन में लगे तुलसी के पौधे को जल्द अर्पित करना चाहिए और इस बात का ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि तुलसी का पौधा कभी भी सूखे नहीं, अच्छे अच्छे फूल घर के आंगन में लगा कर रखना चाहिए जिससे घर का वातावरण अच्छा रहे और सुखी विवाहित जीवन के लिए एक दूसरे के आत्मसम्मान की रक्षा करना कर्तव्य होना चाहिए। इसके अलावा पति पत्नी को एक दूसरे के साथ  हर सुख दुःख में कंधा से कन्धा मिलाकर खड़े रहने से वैवाहिक जीवन में सुख और मधुरता रहती है। 

अगर आप की भी जल्द शादी होने वाली है तो आज ही सुखी दांपत्य जीवन के लिए  मैचमैकिंग बाई नेम से अपनी कंपैटिबिलिटी के बारे में सारी जानकारी ले सकते है।

 

 

Views: 104

Recent Blog

RECENT BLOGS