क्या आप भी धन की कमी से जूझ रहे है? तो अपनाए ये अचूक उपाय, होगी धन वर्षा

 क्या आप भी धन की कमी से जूझ रहे है? तो अपनाए ये अचूक उपाय, होगी धन वर्षा

एक अच्छी जिंदगी बिताने के लिए धन का होना बहुत जरूरी माना जाता है। धन केवल हमें न अच्छी जिंदगी देता है धन समाज में हमारे मान प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करता है। जिस व्यक्ति के पास धन अधिक होता है समाज में उसकी काफी इज्जत होती है, धन प्राप्ति के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते जिन व्यक्तियों को लाख प्रयत्न करने पर भी धन संबंधित परेशानियां दूर नहीं हो रही है और अभी आप तनाव परेशानी या आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो घबराए नहीं यहां हमारे ऑनलाइन एस्ट्रोलॉजर्स के मुताबिक आपके लिए एकदम सरल उपाय दिए जा रहे हैं। तो आप अपनी सविधा के हिसाब से इन उपायों का नियमित रूप से पालन करेंगे तो कुछ ही दिन में आपकी धन की समस्या से सम्बंधित सारी परेशानिया का हल निकल जाएगा। 

 

 इन उपायों को अपनाने से आपके लिए धन आगमन के नए रास्ते खुल जाएंगे। इसके आलावा कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है जैसे अपार धन प्राप्ति के लिए शुद्ध आचरण और शुद्ध विचार का होना भी जरूरी है। दरिद्रता गरीबी या कर्ज से छुटकारा पाकर धनवान बनने के लिए यहां प्रस्तुत हैं कुछ सरल उपाय। 

1 विष्णु लक्ष्मी मंदिर में प्रति शुक्रवार को लाल रंग के फूल अर्पित किए जाने चाहिए। 

2 प्रतिदिन शिवलिंग पर जल बिल पत्र और अक्षत चढ़ाया जाना चाइये।

3 शाम को किसी भी नजदीकी मंदिर में दीपक जलाए।

4 किसी की बुराई करने से बचें और आचरण को शुद्ध बनाए रखें, घर को गंदे ना रखें, अपनी पूजा रूम को हमेशा साफ सफाई में रखें।

5 आकस्मिक धन लाभ के लिए बृहस्पति को बहते हुए पानी में हल्दी की दो गांठ बढ़ाएं।

6 महालक्ष्मी और विष्णु जी को शंख प्रिय है और दक्षिणावर्ती शंख का बहुत महत्व माना जाता है। इसलिय शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरे और उससे विष्णु जी का अभिषेक करें इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी बहुत जल्दी प्रसन्न होती है।  

7 पूर्णिमा को चंद्र का पूजन करें एवं श्री सूक्त का पाठ करें।    

8 ईशान कोण को कभी गंदा ना रखे, हो सके तो वहां लाल पुष्प या सुगंधित पुष्प लगा के रखें।     

9 प्रातः जल्दी उठे और स्नान करके लक्ष्मी जी की पूजा करें और सूर्यास्त के समय सोए नहीं क्योंकि सूर्योदय और सूर्यास्त में सोने से मां लक्ष्मी प्रसन्न नहीं होती है। 

10 संध्या के समय झाड़ू बुहारी ना करें अगर करनी पड़ रही है तो कचरा बाहर ना फेंके और संध्या के समय झाड़ू किसी को भी ना दें। आपका घर जितना सुगंध युक्त रहेगा मां लक्ष्मी उतनी प्रसन्न रहेगी। अपने से बड़े लोगों का सम्मान करें घर में मां बहन की इज्जत करें लक्ष्मी प्रसन्न रहती है। 

11. प्रतिदिन गऊ माता की सेवा करें क्योंकि लक्ष्मी का प्रतिरूप गाय हैं। सुबह स्नान के बाद भोजन के बाद गो ग्रास जरूर निकालें।

12. प्रति गुरुवार को पीपल में जल दें लक्ष्मी जी प्रसन्न रहती है क्योंकि गुरुवार विष्णु भगवान का दिन है अब विष्णु भगवान की सेवा से लक्ष्मी जी प्रसन्न रहती है। और नित्य अच्छे साफ-सुथरे वस्त्र पहने मन जितना शुद्ध होता है हमारे जीवन में पवित्रता उतनी ज्यादा रहती है। 

 

विशेषकर लक्ष्मी के लिए छोटी कन्याओं का भोजन कराना चाहिए। घर को शांत रखें आपस में लड़ाई झगड़े ना हो क्योंकि जिस घर में लड़ाई झगड़े होते है वहां निर्धनता आती है और लक्ष्मी का निवास खतम हो जाता है। इसलिए घर में अच्छा वातावरण रखें और सामंजस्य बनाए रखें इस से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है।  

अधिक धन प्राप्ति की जानकारी के लिए और इफेक्टिव रेमेडीज़ के लिए आप हमारे एक्सपर्ट्स से एस्ट्रोलॉजी ऑनलाइन कंसल्टेशन ले सकते है किसी भी समय।  

Views: 118

Recent Blog

RECENT BLOGS