गुरु-राहु युति 2023: गुरु-राहु की युति से बन रहा है अशुभ योग, हो जाइये सावधान!

 गुरु-राहु युति 2023: गुरु-राहु की युति से बन रहा है अशुभ योग, हो जाइये  सावधान!

ज्योतिष के विषय में, बहुत सालों से लोगों को बहुत से कॉन्बिनेशन तथा ग्रहों का नाम लेकर भ्रमित तथा डराया जाता रहा है। उसी में से एक कॉन्बिनेशन है गुरु और राहु का। आप सबको मैं इस ब्लॉग के माध्यम से गुरु और राहु की इस सुंदर युद्ध तथा इसकी शक्तियों के बारे में बतायेंगे। इस दुनिया में जितने भी ऐसे लोग हुए हैं जिन्होंने इस दुनिया में बहुत बड़े बदलाव का काम किया है। वह गुरु राहु वाले हुए हैं।

इसके साथ साथ आप अपना साप्ताहिक राशिफल इन हिंदी पढ़ना न भूले।  


राहु की अचंबित करने वाली खासयित
गुरु और राहु के कॉन्बिनेशन वाले दो तरह के व्यक्ति हो सकते हैं। एक तो वह जो हर अपने काम के प्रति डरा डरा सा रहे  यानि जो इनसिक्योर रहे। और एक दूसरा व्यक्ति वह भी हो सकता है जो एक बहुत बड़ी सोच रखने वाला हो क्योंकि पूरे कुंडली में केवल राहु ही ऐसा ग्रह है जो आपको एक बड़ी सोच और एक एक बड़े पैमाने पर सफलता देने की योग्यता रखता है। अन्यथा और कोई भी ऐसा ग्रह नहीं है जिसके पास यह शक्ति हो। 

गुरु आपका भाग्य है और राहु जो है वह विदेश का कारक है। सबसे जरूरी बात— आप हमेशा याद रखिए कि इस कॉन्बिनेशन वाला व्यक्ति हमेशा अपने घर से दूर यानी के किसी ना किसी विदेशी या देश विदेश में सफल होगा और क्योंकि गुरु जो है वह भाग्य और जिंदगी में विकास का कारक है तो ऐसे इंसान को विदेश में भाग्य और ग्रोथ  हमेशा मिलेगी ही मिलेगी। 

हमारे ऑनलाइन एस्ट्रोलॉजर्स बताते है की— गुरु और राहु जैसे कॉन्बिनेशन में इंसान के साथ जो भी अच्छा या बुरा हो रहा होता है जिंदगी में वह कहीं ना कहीं उसके दादाजी के कर्मों के कारण हो रहा होता है क्योंकि राहु जो है वह आपके दादा का भी कारक है। इस कॉन्बिनेशन वाले जातक के जो दादा जी रहे होते हैं वह एक बहुत सज्जन तथा धार्मिक व्यक्ति रहे होते हैं।

जिन जातको की कुंडली में होती है गुरु राहु की यति वो कैसे बरते सावधानी  
• गुरु राहु वाला व्यक्ति जब भी किसी के बहुत ज्यादा नजदीक आएंगे या उनके कोई ना कोई जितना भी नजदीक आएगा चाहे वह उनका लाइफ पाटनर ही क्यों ना हो इन द एंड वो उनको दुख ही देकर जाएंगे। आखिर में उसे निराशा ही हाथ लगेगी। 

• इसीलिए गुरु राहु वाले जातक को हर इंसान अपने आसपास चाहिए होता है लेकिन अपने पास में कोई नहीं चाहिए। उसको चाहिए कि वह हर इंसान से एक दूरी बना कर चले। 

• क्योंकि जितना यह इंसान अच्छा बनने की कोशिश करेगा दुनिया उसे उतने जूते मारेगी और अगर यह इंसान चाहता है कि सामने वाला इसका कोई गलत फायदा ना उठा ले तो एक रहस्य बना कर चले यानी कि अपनी छोटी से छोटी कमी भी किसी के भी सामने उजागर ना करें। तभी यह इंसान एक सुखी जीवन जी सकता है। 

• गुरु राहु वाले जो व्यक्ति होते हैं, वह एक्सट्रेमिस्ट होते हैं। वह जो भी करेंगे, अति में करेंगे यानी कि अगर उन्हें कोई गीत पसंद आ गया तो उसको अति में सुनेंगे। कोई इंसान पसंद आता तो उसके साथ अति में उसके साथ बैठेंगे और यही वह इंसान होते होते हैं जो धर्म के प्रति अति करते हैं। और यही वह इंसान भी होते हैं जो धर्म को गाली भी अति में देते हैं।   

• गुरु राहु वाले व्यक्ति जब भी अपने धर्म को अपने गुरु को अपने टीचर को या किसी भी उस व्यक्ति को जिससे उसे कुछ भी सीखने को मिला हो उसे कोई भी अपशब्द बोलेगा तब से उसके विनाश के हर द्वार खुल जाएंगे
अधिक जानकारी के लिए आप हमारे टॉक टू एस्ट्रोलॉजर ऑनलाइन विकल्प का इस्तमाल कर जान सकते है।    

गुरु-राहु गोचर से रहे ये राशि वाले लोग सावधान — 

•  अभी गोचर का गुरु, मेष राशि में गोचर करने जा रहा है तो जिन भी लोगों की कुंडली में राहु मेष, सिंह या धनु राशि में है उन लोगों के लिए सावधान होने का वक्त आ गया है। यह लोग बीमार भी हो सकते हैं या कोई दिक्कत भी हो सकती है।

•  ऐसे लोगों को अब हर चीज से दूरी बना कर चलना चाहिए और अपने रहस्यों को अपने तक ही रखना चाहिए। अपने रहस्य किसी के सामने उजागर ना करें। जो लोग  विदेश यात्रा के बारे में सोच रहे  हो या विदेश जाकर रहने के बारे में सोच रहे है। यह वक्त उन लीगो के लिए सबसे बढ़िया रहेगा। 

और आखिर में एक ज्योतिषी होने के नाते हमरा फ़र्ज़ बनता है के ज्योतिष के प्रति एक सकारात्मक सोच रख कर ही लोगों को एक सही दिशा दिखाए। इसके साथ साथ आप अपना इयरली होरोस्कोप बाय डेट ऑफ़ बर्थ के माध्यम से आना वाली समस्यायों से भी निपट सकते है।  

 

Views: 86

Recent Blog

RECENT BLOGS